मिर्ची तोडनवाले मजदूरों को लेकर जानेवाला टाटा सुमो वाहन पलटा, मोहाडी तहसील के वासेरा मोड पर की घटना

    Loading

    मोहाडी. तहसील के आंधलगाव पुलिस थाना हद में आनेवाले कांद्री रामटेक राज्य मार्ग पर होनेवाले वासेरा गाव समीप मिर्ची तोडनेवाले मजदूरों को लेकर जानेवाला टाटा सुमो वाहन पलटा. यह घटना बुधवार 24 नवंबर को सुबह 10 बजे के दौरान घटीत हुई. इस घटना में 21 लोग गंभीर जख्मी हुए होकर जख्मियों में 19 महिला, चालक व एक 4 वर्षीय बालक का समावेश है. इन सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जांब व मोहाडी के अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी महिला सुबह 9 बजे के दौरान टाटा सुमो वाहन क्र. 36_ 5552 वाहन से पिटेसुर से नागपुर जिले के मौदा तहसील के आसोली गाव में मिर्ची तोडने के लिए जा रही थी. तभी वासेरा गाव समीप मोड पर यह सुमो वाहन पलटा. 

    घटना की जानकारी मिलते ही आंधलगाव पुलिस थाना के थानेदार सुरेश मठ्ठामी के मार्गदर्शन में गणेश मते, विजेंद्र सिंगनजुडे, बाबुराव हुलमुंडे ने घटनास्थल पर जाकर जख्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया. 

    जख्मियों में आरती मुलचंद नेवारे (18), दिपाली पितांबर खोब्रागडे (21), अस्विनी अरविंद तिरपुडे (45), शीला राजेंद्र साखरे (35), वैशाली चंदन उके (35), सुरेखा गोपाल शेंडे (31), माया परमेश्वर ऊके (45) को मोहाडी के शासकीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. 

    तुमसर मोहाडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजु कारेमोरे के कार्यकर्ता डा. सुनिल सपंतराव चवले, सचिन कारेमोरे, आदर्श बडवाईक की उपस्थिति में डा. राजेंद्र सोनवाणे, डा. शिल्पा टांगले, अधिपरिचरिका अनिता हुसेन, कीर्ती शर्मा, वैशाली पाटील, आनंद गुनेरिया, पिंकी बघेले ने उपचार किया.

    ओमलता धनपाल नेवारे (29), कल्पना पितांबर खोब्रागडे (45), संघमित्रा गेडाम (50), लक्ष्मी रंगराव ऊके (50), अंजनी ज्ञानेश्वर उके (55), सुकेशनी राजेंद्र तिरपुडे (32), अनिता सुरेश अडमाचे (35), उषा सुरेश राऊत (38), लता संतोष साखरे (38), शीला राजेंद्र साखरे (35), चंद्रकला जीवन चौधरी (60), परमिला चित्रपाल बिंजेवार (48), निरंजना तागडे (41), मनीषा ईश्वरद्याल शेंडे (40), टाटा सुमो चालक परमेश्वर इशरत ऊके (40) व बालक प्रियांश परमेश्वर ऊके (4) इन गंभीर जख्मियों को उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल भंडारा में भर्ती किया गया है.