
लाखांदूर. बाइक से घर की ओर लौट रहे 16 वर्षीय किशोर का गला उड़ती हुई पतंग के मांजे से कट गया है. घटना शाम 6 बजे के दौरान लाखांदूर स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में राज्य महामार्ग पर हुई. उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
सूत्रों के अनुसार लाखांदूर निवासी रुद्रा तुलशीदास तोंडरे (16) अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान हवा में उड़ रही पतंग का मांजा टूटकर बाइक सवार किशोर के गले में फंस गया. इसका अहसास होते ही उसने तुरंत बाइक रोक दी. इसी दौरान टूटी हुई पतंग पकड़ने आए किसी व्यक्ति ने मांजा खींच दिया जिसकी वजह से किशोर का गला कट गया.
इसकी सूचना मिलते ही वन रक्षक एस. जी. खंडागले ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सरकार ने प्लास्टिक पतंग और नायलॉन के मांजे पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद चोरी छिपे कुछ दूकानों से मांजे की बिक्री की जा रही है. प्रशासन ने जिले में कुछ स्थानों पर कार्रवाई भी की है. लेकिन कार्रवाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. अब भी खुलेआम जिले में हर जगह मांजा बेचा जा रहा है.