रातों रात बना डाली सड़क; खामतलाव रोड निर्माण मामला, राकां हुई हमलावर

    Loading

    भंडारा. खामतलाव चौराहे से गांधी चौक की ओर जानेवाली सडक बेहरत स्थिति में होने की वजह से कुछ सयम पर उसपर सिमेंट वेअरींग कोट चढाने के काम का विरोध होने के वाद नप ने रोक दिया था. लेकिन अभी दो दिन पूर्व बगैर किसी को सूचना दिए रात में सडक निर्माण कार्य शुरू किया गया. इस काम को लेकर राकां युवक कांग्रेस जिला महासचिव राहुल वाघमारे ने नगर परिषद पर हमलावर हुए है. उन्हे इस काम को महाघोटाला करार दिया है.

    क्या फिर से फोडेंगे सडक

    राहुल वाघमारे ने सवाल किया है कि शहर में जलापूर्ति योजना के लिए पाईप बिछाने का काम शुरू है. जिसके लिए शहर की लगभग हर सडक फोडनी पडी है. यह सच्चाई जानने के बावजूद सिमेंट वेअरींग कोट चढाने की जल्दबाजी के पिछे एक ही मंशा है कि जैसे जैसे काम पूरा करना है.

    अगले महीने कार्यकाल खत्म हो रहा है

    राहुल वाघमारे ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में वर्तमान सत्ताधारियों का कार्यकाल समाप्त होगा. इसके पूर्व शेष बचे तथाकथित विकास कामों को जबरन शुरू कर बिल निकालने की रणनीति सत्ताधारियों ने अपनायी है. राहुल वाघमारे ने कहा कि नप को पहले जलापूर्ति की पाईप लाईन डालनी चाहिए थी. उन्होने सिमेंट वेअरींग कोट चढाने का काम तत्काल रोकने की मांग की है.