File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. मोहाडी तहसील के रोहणा (एकलारा) के एक खेत में बाघ ने काले हिरण का शिकार किया. खेत मेंकाम कर किसान ने इस बाघ को देखे जाने से रोहाणा क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है.

    रोहणा के एक किसान सुधाकर पोटफोडे खेत में काम कर रहे थे. तभी उन्होंने चने के खेत में एक बाघ देखा. उसके चिल्लाने पर किसान एकत्र हो गए. इससे बाघ भाग निकला. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी अपेक्षा शेंडे, सहायक डी.बी.वानखेडे, वनरक्षक एस.आर. बघेले, एन.आर. साखरवाडे मौके पर पहुंचे.

    जब उन्होंने खेत के चारों ओर जाकर जांच की तो उन्हें एक हिरण दिखाई दिया. जिसका दो दिन पहले बाघ ने शिकार किया था. इस हिरण का ज्यादातर हिस्सा बाघ ने खा लिया था. विभाग के अधिकारी इस बाघ की रोहणा, कुशारी व दहेगांव क्षेत्र में तलाश कर रहे है. बाघ को देखकर रोहाणा व आसपास के गांव के लोग डरे हुए है और मांग की है कि इस बाघ का बंदोबस्त किया जाए.