टिप्पर, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली जब्त, तहसीलदार दीपक कारंडे की बड़ी कार्रवाई

    Loading

    • रेत एवं मुरूम तस्करों में मचाया हडकंप

    भंडारा /मोहाडी: अवैध तरीके से रेत एवं मुरूम उत्खनन एवं  ढुलाई करने वाले वाहनों पर तहसीलदार ने कार्रवाई कर दो दिनों में ही टिप्पर, जेसीबी एवं 3 ट्रैक्टर जब्त कर जुर्माना कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से अवैध रेती तस्करी में जुटे लोगों में हडकंप मचा हुआ है. यद्यपि इस कार्रवाई का असर कितने समय तक रहता है, यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है.

    ऐसी हुई कार्रवाई

    21 अप्रैल को गुप्त खबर मिली. इसके बाद शाम को 5 बजे तहसील के डोकेपार मुरम खदान पर छापा मारा गया. जिसमें भंडारा के शुक्रवारी निवासी मनीष दिलीप मेहर का टिप्पर, दाभा(वरठी) निवासी मोनू उर्फ प्रवीण सिद्धार्थ गणवीर का जेसीबी एवं सूर नदी के पात्र से अवैध रेत भरते हुए पिंपलगांव निवासी प्रकाश तेजराम झंझाड ट्रैक्टर जब्त किया गया. 

    अन्य एक कार्रवाई में 24 अप्रैल को वैनगंगा नदी की अवैध रेत भरकर आंधलगाव की ओर जा रहे 2 ट्रैक्टर डोंगरगांव परिसर में पकड़ा गया. यह ट्रैक्टर रोहा निवासी सहादेव किसन गाढवे ओर सुखदास केवट के मालकियत के है. इन सभी वाहनों को मोहाडी पुलिस थाने में जमा किया गया है.  जुर्माना वसूली कर उन्हे छोड़ा जाएगा. टिप्पर पर 2,20,000 रु.एवं जेसीबी पर 7,50,000 रु एवं ट्रैक्टर पर 1,18,100 रु. जुर्माना लगाया गया है. इस कार्रवाई को तहसीलदार दीपक कारंडे, नायब तहसीलदार एम.एम. हुकरे, तलाठी वैभव जाधव, विकास कदम, चंदू बावणे, चंदन नंदनवार की टीम ने पूरा किया. 

    कितने दिन रहेगा असर?

    ऐसा नहीं है कि रेत एवं गौण खनिज ढुलाई के मामले में पहली बार कार्रवाई हुई है. इन कार्रवाई के बाद भी रेत तस्कर की दंबंगई खत्म नहीं हो पाई है. ऐसे में इस कार्रवाई का असर कितने दिन तक बरकरार रहता है? क्या वाकई में रेत तस्करी पर अंकुश रह पाता है. इसे ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.