VOTING, MP
Representative Photo

    Loading

    लाखांदूर. स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनावों के तहत तहसील में जिप, पंस व नपं के तहत 35 उम्मिदवारों के लिए दो चरनों में मतदान प्रक्रिया पुरी हो चुकी है. हालांकि मतदान प्रक्रिया पुर्ण होते ही 19 जनवरी को मतगणना हो रही है. जिसके कारण जिप, पंस व नपं के तहत 35 उम्मिदवारों के ईवीएम मशीन में बंद नसीब आज खोले जा रहे है. जिस पर तहसील के कुल मतदाताओं सहित जनता की नजरे टिकि हुई है.

    6 जिप सदस्य के लिए मतदान पुर्ण 

    21 दिसंबर को तहसील के कुल 6 जिप क्षेत्र के तहत 6 सदस्यों के लिए मतदान किया गया है. इस क्षेत्रों में मासल, दिघोरी/मो., भागडी, सरांडी (बु), पिंपलगाव/को. व मोहरणा जिप क्षेत्र का समावेश है. इस दौरान तहसील के 6 जिप क्षेत्र के तहत 73.38 प्रश मतदान हुआ था.

    पंस के तहत 12 सदस्यों का वुनाव 

    स्थानीय लाखांदूर तहसील में पंस के तहत कुल 12 पंस क्षेत्र है. इस क्षेत्रों में मासल, मांढल,  जैतपुर, दिघोरी/मो., सरांडी (बु),  विरली (बु), भागडी, बारव्हा, पिंपलगाव/को., सोनी, मोहरणा व कुडेगाव आदी क्षेत्रों का समावेश है. हालांकि इन क्षेत्रों में से कुल 9 क्षेत्रों के तहत पिछले 21 दिसंबर को मतदान हुआ है. 

    जबकी शेष 3 क्षेत्रों के तहत 18 जनवरी को मतदान किया गया. जिसके तहत पंस के कुल 12 सदस्यों के लिए 19 जनवरी को मतगणना के दौरान विजयी सदस्य घोषित किए जायेंगे.

    नपं के तहत 17 नगसेवकों के लिए चुनाव 

    स्थानीय लाखांदूर नपं में कुल 17 प्रभाग है. जिसमें से 21 दिसंवर को 13 प्रभागों में मतदान प्रक्रिया पुरी हो चुकी है. जबकी 18 जनवरी को शेष 4 प्रभागों के तहत मतदान प्रक्रिया पुरी की गई है. इस प्रक्रिया के अनुसार 19 जनवरी को मतगणना की जायेगी. जिसके तहत नपं के 17 प्रभागों के 17 नवनिर्वाचित नगरसेवक चुने जायेंगे.

    चुनावी जीत को लेकर होड का माहौल 

    नपं, जिप व पंस चुनावों के तहत कुल 35 सिटों के लिए 19 जनवरी को मतगणना हो रही है. इस दौरान विभिन्न राजनितिक पार्टी एवं निर्दलीय उम्मिदवारों से जुडे नागरिकों द्वारा चुनावी जीत को लेकर होड लगाई जा रही है. जबकी कुछ नागरिकों द्वारा इवीएम मशीन में बंद वोट की गणना पर नजरे लगी देखी जा रही है.