Tomato and onions prices rise in Maharashtra, know what is the reason
File Photo

    तुमसर. इसके पूर्व धान, तुअर सहित अन्य सब्जियों की फसल के नुकसान से जहां किसान उबर रहे हैं. वहीं वर्तमान में किसानों को टमाटर का नुकसान झेलना पड़ रहा है. टमाटर के दाम कुछ दिनों से काफी गिरे हुए हैं. टमाटर औने-पौने दाम पर बिक रहे हैं. फुटकर बाजार में 10 रुपये, थोक बाजार में 5 से 6 रुपये प्रति किलो का औसत भाव मिल रहा है.

    नतीजतन अब किसानों को टमाटर सड़क पर फेंकने का समय आ गया है. क्योंकि उत्पादन लागत भी नहीं हो रही है. इसलिए टमाटर ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. इस साल भारी बारिश के कारण खरीफ की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में जब किसानों को उम्मीद थी कि बड़ी मेहनत से बचाई गई पत्तेदार सब्जियों से मुआवजा मिलेगा  तो सब्जियों के दाम अचानक गिर गए. इससे किसान फिर संकट में आ गया है. सबसे ज्यादा मार टमाटर किसानों पर पड़ी है. खेतों में लगे टमाटरों को बाजार में कीमत नहीं मिलने से बलीराजा के लिए टमाटरों को सड़क पर फेंकने का समय आ गया है.

    परिवहन खर्च भी नहीं निकलता

    टमाटर एक अच्छी उपज वाली फसल है. इसलिए क्षेत्र में बड़ी मात्रा में टमाटर की खेती होती है. पिछले महीने अच्छी कीमत पाने वाले टमाटर की कीमत कुछ दिनों में गिर गई है. इससे किसानों की कमर टूट गई है. क्योंकि टमाटर उत्पादकों का परिवहन खर्च नहीं निकल पा रहा है.

    अचानक कीमत में गिरावट

    टमाटर लगाने में अधिक खर्च आता है. इसमे भी फसल को बनाए रखने के लिए किसानों ने दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन जब टमाटर बाजार में बिक्री के लिए आया तो कीमतें अचानक गिर गईं. टमाटर का जो कैरेट 500 से 600 रुपए में बिक रहा था. वही कैरेट आज 100 से 200 रुपये में बेचना पड रहा है. उत्पादन की लागत भी निकलनी मुश्किल हो गई है.