Transportation of overload trucks
File Photo

Loading

पालांदूर (सं). यहां के बाजार चौक से गुजरने वाले अडयाल-पालांदूर-दिघोरी स्टेट हाइवे नं. 259 पर सरकारी कार्य पर दिन-रात ट्रकों एवं टिप्परों जैसे ओवरलोड वाहनों की भीड़ लगी रहती है. इन वाहनों में मामूली खनिजों का अवैध परिवहन शुरू हो गया है. इससे संदेह पैदा होता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन चुप क्यों है. किसी की जानलेवा दुर्घटना होने पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा सवाल किया जा रहा है.

दुर्घटना की आशंका

साकोली, लाखनी एवं पालांदूर ऐसे 3 पुलिस स्टेशन जो साकोली पुलिस सब-डिवीजन के अंतर्गत आते हैं. इन तीनों पुलिस स्टेशनों ने कई तरह के सरकारी काम शुरू किए हैं. रेत, मुरूम व गिट्टी का आवागमन दिन-रात जारी है. कोरोना कार्यकाल के दौरान बंद किए गए स्कूलों की शुरुआत के बाद से इन सड़कों पर यात्रियों के साथ-साथ छात्रों की आवाजाही भी बढ़ गई है. सड़क निर्माणाधीन होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इसके कारण समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देने की मांग हो रही है.