जिले में 15 से 18 वर्ष आयु समुह का टीकाकरण को उत्साह से मिला प्रतिसाद

    Loading

    • पहले ही दिन 788 लडके लडकीयों ने लिया टीका 

    भंडारा. सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु समुह के लडके लडकीयों का टीकाकरण शुरू हुआ है. जिले में पहले ही दिन 788 लडके लडकीयों को टीका दिया गया. इसमें 373 लडके तो 415 लडकीयों का समावेश था. मॉयनारीटी हॉस्टेल में अरुंधती तुरस्कर, यामीनी बैस, मयंक चावरे, प्रतिक्षा मानापूरे को टीका दिया गया. 

    भंडारा जिला अस्पताल भंडारा, साकोली उपजिला अस्पताल, लाखनी ग्रामीण अस्पताल, अडयाल ग्रामीण अस्पताल, लाखांदूर ग्रामीण अस्पताल, पवनी ग्रामीण अस्पताल, मोहाडी ग्रामीण अस्पताल, सिहोरा ग्रामीण अस्पताल, तुमसर उपजिला अस्पताल इन सरकारी टीकाकरण की जगह निशुल्क टीका दिया गया. सभी अभिभावकों ने अपने पाल्य को 15 से 18 आयु समुह के पाल्यों का टीकाकरण करने का आह्वान जिलाधिकारी संदीप कदम ने किया है. 

    सोमवार को जिला अस्पताल भंडारा में युगल धुर्वे, ज्ञानम भलगट, खुशाल लाहोटी, पूर्वा येलने को टीका दिया गया. तो लाखनी में कु. पूर्वा नरेश नवखरे (राणी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय) इन विदयार्थिनी ने पहला टीका लिया. इस अवसर पर तहसीलदार महेश शितोले, गटविकास अधिकारी डा. शेखर जाधव, वैद्यकीय अधीक्षक डा. बोधनकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. डा. हटनागर व अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे.