Vasant Jadhav

भंडारा (का). जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद साल्वे का चंद्रपुर में स्थानांतरण कर दिया गया है. साल्वे के स्थान पर मुंबई शहर शीघ्र कृति दल के पुलिस आयुक्त वसंत जाधव को भंडारा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वसंत जाधव राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. जाधव इससे पहले भी भंडारा पुलिस विभाग में काम कर चुके हैं. जाधव ने भंडारा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर कार्य कर चुके हैं.