Economic growth of farmers with green vegetables
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    भंडारा. जैसे जैसे ठंड बढती जा रही है वैसे ही सुबह के समय हर जगह कोहरा छा रहा है. जिससे सब्जियों की फसलों पर कीटों की वृद्धि हुई है. इन कीटों से फसों को बचाने के लिए किसान खेतों में महंगी दवा का छिडकाव करते नजर आ रहे है. 

    भंडारा धान फसल का प्रमुख जिला है किंतु कुछ वर्षो से जिले में बडे पैमाने पर सब्जियों की फसल भी ली जा रही है. ठंड के मौसम में सब्जियों की आवक भी काफी बढ जाती है. इस बार मान्सून की बारिश समय पर नहीं होने से सब्जियों की फसलों के उत्पादन पर परिणाम हुआ है. 

    दिसंबर महीने में सब्जियों की आवक ज्यादा रहती है. किंतु अब पड रही ठंड से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है. जिसके कारण सब्जियों की फसलों पर कीटों का प्रकोप हुआ है. 

    वर्तमान में खेतों में फल्ली, पोपट, पालक, मेथी, फुलगोभी, बैंगन व टमाटर की फसल ली गयी है. किंतु अभी कीटों से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर किसान फिर से संकट में आया है. जिससे कृषि विभाग द्वारा मार्गदर्शन करने की मांग की गयी है.