मतदाताओं ने सावधानी से मतदान करें- जिलाधिकारी संदीप कदम

    Loading

    • राष्ट्रीय मतदाता दिन उपलक्ष्य पर उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों का किया सत्कार

    भंडारा. मतदान यह लोकशाही की महत्व की प्रक्रिया है. जिससे मतदाताओं ने सावधानी (सजग) मतदान करने का प्रतिपादन जिलाधिकारी संदीप कदम ने किया है. राष्ट्रीय मतदाता दिन उपलक्ष्य पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. 

    इस समय मंच पर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, निवासी उपजिलाधिकारी महेश पाटील, जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल बंसोड, उपविभागीय अधिकारी भंडारा रविंद्र राठोड आदि उपस्थित थे. 

    मतदाता पंजीयन के लिए उत्कृष्ट कार्य किए अधिकारी कर्मचारियों का इस समय प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया. इसमें मतदाता पंजीयन अधिकारी साकोली मनिषा दांडगे, सहाय्यक मतदाता पंजीयन अधिकारी तुमसर बालासाहब टेले, नायब तहसीलदार साकोली अनिता गावंडे, राजस्व सहाय्यक भंडारा नितेश सिडाम, तांत्रिक सहाय्यक जिलाधिकारी कार्यालय भंडारा श्रृती रामटेके, मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी तुमसर मंजूषा गणविर, साकोली की अरुणा मोरेश्वर कापगते, लाखनी भुमिका लाला वंजारी, लाखांदूर जयश्री रामदास शहारे, भंडारा मनिष शालिकराम कोल्हे, मोहाडी नितू चंद्रभान भुरे, पर्यवेक्षक साकोली व्ही. टी. हटवार, लाखनी वाय. डी. डांबरे, पटवारी लाखांदूर सिताराम मंसाराम जारवाल, मोहाडी पि. जे. तितिरमारे, कॅम्पस अँम्बेसेडर तुमसर राजकुमार गभणे, साकोली आदित्य कृष्णकुमार कापगते, लाखांदूर मोहित त्र्यंबक परशुरामकर, भंडारा डा. नरेश पांडुरंग बोरकर, मोहाडी कु. हर्षा रतिराम सातपुते का सत्कार किया गया. 

    इस समय मतदान संबंध में सामुहिक शपथ दी गयी. मतदाता पंजीयन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पाटील ने दी. पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने बताया कि जन प्रतिनिधि का चयन करने जिस वजह से लालच में नहीं आकर मतदाताओं ने मतदान करने संबंध में मार्गदर्शन किया. उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड, आपूर्ति  अधिकारी अनिल बनसोड ने भी मार्गदर्शन किया. 

    नये मतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण किया गया. प्रास्ताविक निवासी उपजिलाधिकारी महेश पाटील ने रखी. संचालन कविता झलके ने किया. आभार नायब तहसीलदार राजेंद्र निंबार्ते ने माना.