Unemployment
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    भंडारा. जिप निर्माण विभाग अंतर्गत 5054 व अन्य जिला मार्ग 2020-21 तथा 3451 – 2405 मार्ग व पुल विकास कार्यक्रम फंड अंतर्गत 2021-22 इस फंड के मंजूर हुए कामे, खुली निविदा, मजूर सहकारी संस्था व सुशिक्षीत बेरोजगार अभियंता इन तिन गुट में निविदा प्रसिद्ध हुई. उसमें से दो ही गुट में निविदा प्रक्रीया चलाकर कामे दी गयी. किंतु सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को उसमें से कम करने का आरोप उन्होंने किया है. 

    5 ते 10 लाख तक की कामे करने संबंध में ग्रापं ने असमर्थता दिखाने से उस काम का वितरण मजुर सहकारी संस्था, सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता व पात्र नोंदणीकृत ठेकेदार में 33:33:34 इस प्रमाण किया गया तीन निविदा प्रकाशीत की गयी. किंतु उसमें से दो ही निविदा प्रकीया चलाने का बताया जा रहा है. 

    खुली निविदा एवं मजुर सहकारी संस्था की निविदा खोली गयी. व उनको ही काम दिए गए. तो सुशिक्षीत बेरोजगार अभियंता की निविदा का कोई भी ठोस कारण नहीं बताते हुए रद्द करने का आरोप उनका है. 

    सदर कामे संबधीत नजदीकी ठेकेदार को देने से कुछ भी कारण नहीं बताते हुए निविदा रद्द कर अनेक सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को काम से वंचित रखा गया. निविदा रद्द नहीं करते हुए डाऊनलोड प्रकिया के पश्चात की प्रकीया चलाकर स्पर्धा में होनेवाले अभियंता को काम देने की मांग सुशिक्षीत बेरोजगार अभियंता राजु कोयडवार, आदेश मेश्राम, संजय नासरे ने मुख्य. कार्यकारी अधिकारी, कार्य. अभियंता सा.बां.जि.प. भंडारा को शिकायत का निवेदन देकर की है.