RATION
File Photo

    Loading

    • जिले के 2.5 लाख से ज्यादा होंगे लाभान्वित
    • अमल में लाने के जोरदार प्रयास जारी 

    भंडारा. राशन की दुकानों से अब चाय, कॉफी, साबुन खरीदा जा सकेगा. राशन की दुकान से मिलने वाली वस्तुओं का दाम अगर बाजार भाव की ही तरह रखा गया तो उसके खरीददार कम होंगे. जिले के 2 लाख, 57 हजार, 612 राशन कार्डधारकों की संख्या है.

    इन राशनकार्डधारकों में से अंत्योदय के 1 लाख, 65 हजार, 627 कार्डधारक हैं. राशन की दुकानों से राशन लेने वाले लोगों की संख्या 2.5 लाख है. इन लाभार्थियों को राशन की दुकान से साबुन, चाय, काफी कैसे दिया जाएगा.

    अभी हाल ही में गरीबों को निशुल्क दी जाने वाली अनाज वितरण योजना बंद किए जाने से लाभार्थियों में गुस्सा उपजा था, लेकि अब जबकि राशन की  दुकानों में चाय काफी, साबुन बाजार भाव में देने की घोषणा के बाद यह सवाल किया जा रहा है कि क्या बाजार भाव में लाभार्थी इन वस्तुओं को खरीदेंगे या नहीं.