
तुमसर. तहसील के खरबी गांव में जंगली सुअर के हमले से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए मोहाडी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्मदा गोमासे (40) अपने खेत पर काम करने जा रही थी कि अचानक घास में छिपे जंगली सुअर ने हमला किया.
इस बीच उनके साथ कि महिलाओं द्वारा चिल्लाने पर सुअर भाग गया. जख्मी नर्मदा के पैर पर गंभीर जख्म होने से उसके परिजनों द्वारा मोहाडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रापं सदस्य आनंद सिंगनजुड़े, सुधीर गोमासे,अभय गिरिपुंजे ने जख्मी को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है.
फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान हैं. सूअर किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं. इससे बचाव के लिए किसानों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. तहसील के आसपास के गांवों के किसानों के चेहरों से रौनक गायब हो चुकी है. इसका कारण किसानों की धान एवं गन्ने की फसलों को जंगली सुअर बेखौफ होकर नष्ट कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किसी भी स्तर से कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
सुअर को भगाने कर रहे आतिशबाजी
फसलों की सुरक्षा के लिए स्वयं किसानों को आतिशबाजी कर सुअरों को भगाने का प्रयास करना पड़ता है. जंगली सुअर बड़े ही खूंखार होते है. इन्हें भगाने में भी जान का खतरा बना रहता है. इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है. लेकिन आज तक इन जंगली सुअरों से निजात नहीं मिल पाई है. साथ ही मुआवजा भी नहीं दिया गया है.