महिलाओं ने साकोली पुलिस को बांधी रेशम की डोर

    Loading

    • सीमा पर देश सेवा कर रहें जवानों को भी भेजी राखी

    साकोली. रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस थाने में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों को भारतीय जनता महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता महिलाओं ने राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया. इतना ही नहीं तो डाक लिफाफों के माध्यम से सीमा पर तैनात जवानों को भी राखी भेजकर अनोखा संदेश दिया है.

    भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इंद्रायणी कापगते, पूर्व महापौर धनवंता राउत, सरपंच भीमावती पटले, उषा डोंगरवार, जिला परिषद सदस्य माहेश्वरी नेवारे, वर्षा परमार, भूमिता धकाते, आशा शेंडे, आशा खेड़ीकर, पूर्व पार्षद मीना लांजेवर, लता कापगते और सभी महिलाओं ने पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर और पुलिस उपनिरीक्षक सहित सभी कर्मचारियों को रेशम की डोर बांधी और महिलाओं की सुरक्षा का वादा लिया.भारत की सीमा पर चौबीसों घंटे तैनात रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को डाक से राखियां भेजकर रक्षाबंधन के साथ देशभक्ति की मिसाल कायम की है.