महिलाओं ने ली संवैधानिक शपथ; वेलुवन बौद्ध विहार में आयोजित धम्मज्योत

    Loading

    साकोली. भारत रत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर कल्याण समिति, वेलुवन बौद्ध विहार सेंदुरवाफा, नवयुवक जयभीम मंडल एवं महिला मंडल, समता सैनिक दल ने हाल ही में बौद्ध विहार सेंदुरवाफा में महिलाओं के लिए धम्मज्योति का समारोह एवं भारतीय संविधान का सख्ती से पालन करने के लिए संयुक्त रूप से “संविधान शपथ” आयोजित की. 

    कार्यक्रम में यहां की महिला सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा तरजुले ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, संविधान निर्माता, महापुरुष डा. बाबासाहब आंबेडकर का प्रेरक वाक्यांश “शिका, संघटित व्हा व संघर्ष करा” आज हर उस दलित समुदाय को एकजुट करता है जो भारतीय संविधान को जलाने की बात कर रहा है. उन्हें कड़ा सबक सिखाने का समय आ गया है. यहां सभी महिलाओं ने संविधान की शपथ ली एवं धम्मज्योत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

    इस अवसर पर सुलखा शहारे, निरंजना तरजुले, विना शहारे, कराडे, खेलन राऊत, ज्योती शिंपी, ज्योती राऊत समेत सभी डा. बाबासाहब आंबेडकर कल्याणकारी समिति के सेंदूरवाफा के बौध्द उपासक उपासिका उपस्थित थे.