कामगारों का नुकसान मुआवजा कंत्राटदार तत्काल दे – विधायक जोरगेवार

    Loading

    • घटनास्थल का विधायक जोरगेवार ने किया मुआयना 

    चंद्रपुर. सिलेंडर का स्फोट होने के बाद निर्माणाधिन नए मेडीकल कालेज का मुआयना विधायक किशोर जोरगेवार ने किया. आग में नुकसान हुए किसानों को तत्काल नुकसान मुआवजा ठेकेदार से दिए जाने की मांग की है. संबंधित ठेकेदार ने कामगारों को साधन- सामृग्री 12 घंटे के भीतर मुहैय्या कराने का मंजुर किया है. 

    इस समय मेडीकल कालेज के प्रबंधक अमाशीद खोत,  बिनोद कुमार, अशोक गुप्ता समेत यंग चांदा ब्रिगेड के शहर संघटक पंकज गुप्ता, कलाकार मल्लारप, अमोल शेंडे, प्रा. श्याम हेडाऊ,  सलीम शेख, राशिद हुसेन, विलास वनकर, विलास सोमलवार, विनोद अनंतवार, अॅड. परमहंस यादव, नितीन शाहा, गौरव जोरगेवार, बबलू मेश्राम, तिरुपती कलगुरुवार, सुरेंद्र अंचल आदिंची उपस्थित थे. 

    मंगलवार की रात निर्माणकार्य चल रहे नए मेडीकल कालेज परिसर में आग लगी थी. जिसमें कामगारों के जीवनावश्यक सामन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. यंग चांदा ब्रिगेड की ओर से उन्हे सहायता दी जा रही है. विधायक जोरगेवार ने घटनास्थल को भेट देकर मुआयना किया. यंग चांदा ब्रिगेड के सहायता की सराहना की जा रही है. 

    ठेकेदार ने आग में नुकसान हुए कामगारों को सहायता करने की सूचना विधायक जोरगेवार ने की. कामगारों को कपडे, भोजन सामृग्री, व जिवनावश्यक वस्तु 12 घंटे के भीतर दिए जाने की बात मंजुर की. इस तरह की खबर पुन: ना हो इसके लिए फायर संबंधित उपकरण व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना विधायक किशोर जोरगेवार ने की. यहां के कामगारों को सुरक्षा साधन दिए जाने, सुरक्षा संबधी उपाय योजना करने की सूचन की गई.