Gujarat Kutch posted Garud Force commando committed suicide
Suicide (प्रतीकात्मक फोटो)

Loading

पवनी. काम से घर जाते समय मोटरसाइकिल से गिरने पर सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत की घटना तहसील के कोंढा में कोंढा से पालोरा (चौ.) रोड पर पानी की टंकी के पास हुई. मृतक का नाम ब्राम्हणी निवासी जितेंद्र यशवंत मडावी (28) है.

कोंढा परिसर में चार दिनों में आकस्मिक मौत की यह तीसरी घटना है. 17 जुलाई को रात 8 से 9 बजे के बीच जितेंद्र काम से अपने गांव ब्राह्मणी जा रहा था, इसी दौरान कोंढा से पालोरा (चौ.) हाईवे पर पानी टंकी के पास घटना हुई. उसकी मौत से गांव में शोक की लहर है. घटना थाने में दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच सहायक फौजदार सुभाष मस्के द्वारा की जा रही है.