hemant-nagrale

  • क्राइम ब्रांच से पुलिस स्टेशनों में भेजा गया

Loading

मुंबई. नए पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने पद भार संभालने के बाद क्राइम ब्रांच में आपरेशन क्लीन शुरू किया है। नगराले ने लंबे समय से क्राइम ब्रांच में कार्यरत 65 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक साथ तबादला किया है। इस एक्शन को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मामले में क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) की भूमिका से जोड़ कर देखा जा रहा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का शिकंजा सीआईयू पर कसता ही जा रहा है। पिछले दिनों सीआईयू स्थित कार्यालय पर छापेमारी हुई थी, तो वहां से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के कागजात मिले थे।

एनआईए ने सीआईयू प्रमुख सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। एनआईए पुलिस निरीक्षक सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश होवाल से पूछताछ कर रही है। सीआईयू के कई पुलिसकर्मी वाझे के साथ शामिल थे। उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इसी को ध्यान में रख कर पुलिसकर्मियों का क्राइम ब्रांच से तबादला विभिन्न पुलिस स्टेशनों में किया गया है। 

Crime Branch officers Transfer