shekhar

    Loading

    पिंपरी: ऐन चिंचवड विधानसभा उपचुनाव ( Chinchwad Assembly By-Election) के दौरान बीते दिन पूर्व नगरसेवक तुषार कामठे (Tushar Kamthe) द्वारा बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया गया। उनके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके ठीक दूसरे ही दिन बीजेपी ने अपना बदला पूरा कर लिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार (Ajit Pawar) के करीबी रहे पूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल (Shekhar Ovhal) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन छोड़कर भाजपा (BJP) में प्रवेश किया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका पार्टी स्वागत किया।

    शेखर ओव्हल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक हैं। 2012 में वे पहली बार नगरसेवक चुने गए। उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई अहम पद नहीं दिया गया। वे पिंपरी विधानसभा की सीट से भी इच्छुक थे, मगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ओव्हाल का आरोप है कि उन पर लगातार अन्याय किया है। ओव्हाल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मेरे कद के हिसाब से पद नहीं दिया इसी से तंग आकर मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में प्रवेश किया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे की उपस्थिति में गुरूवार को उन्होंने प्रवेश किया। इससे बीजेपी की किवले रावेत, पुनावले जैसे इलाकों में ताकत बढ़ गई हैं। 

    इस अवसर पर बीजेपी के शहर अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे, विधायक उमा खापरे, प्रदेश प्रवक्ता एकनाथ पवार, अमित गोरखे, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, पूर्व सदन नेता नामदेव ढाके, चिंचवड विधानसभा चुनाव प्रमुख शंकर जगताप, सह प्रमुख संतोष कलाटे, दक्षिण भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पिल्ले, एड. सचिन पटवर्धन, मोरेश्वर शेंडगे, पूर्व सांसद अमर सलवरव आदि उपस्थित थे।