udhhav-eknath
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों की बगावत के चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के भविष्य पर अब सवालिया निशान लग गए हैं। वहीं शिवसेना नीत MVA गठबंधन में अन्य घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी हैं। ये सब मिलकर फिलहाल महाराष्ट्र में सरकार बचाने पर लगी है।

    वहीँ इन सबके बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए नौ मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिए हैं। वहीं इस बाबत आधिकारिक बयान के अनुसार, बागी मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि प्रशासन चलाने में आसानी हो ।

    इन सबके बीच आज शिंदे गुट की ओर से एक बड़ा दावा किया गया है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन है। याचिका में उन्होंने कहा है कि शिवसेना के विधायक दल के 38 सदस्यों ने महा विकास अघाड़ी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। ऐसे में महाराष्ट्र की MVA सरकार ने अपना बहुमत खो दिया है।