
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। अंधेरी ईस्ट (Andheri East) इलाके की एक बिल्डिंग (Building) का लिफ्ट (Lift Collapse) अचानक गिरा गया है। घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है।
Five people injured after the lift of a building collapsed in Andheri (East) area of Mumbai, says BMC
— ANI (@ANI) December 13, 2021
बीएमसी (BMC) के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) इलाके में एक इमारत की लिफ्ट गिरने से पांच लोग घायल (Injured) हुए हैं। बताया जा रहा है कि, मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
घटना आज (सोमवार) दोपहर करीब 12:52 बजे की है। दमकल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों ने घायलों को बचाया। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मुंबई के अंधेरी ईस्ट में आजाद रोड पर गुंडवाली बस स्टॉप के सामने महाकाली दर्शन सोसायटी में हुआ है। यह एसआरए परियोजना के तहत निर्मित 16 मंजिला इमारत है। लिफ्ट के 10वीं मंजिल से नीचे गिरने की खबर है।