Illegal Liquor Seized

Loading

बुलढाना. आबकारी विभाग ने 27 अप्रैल को शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ 12 मामले दर्ज  किए. लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में करीब 2 लाख रू. मूल्य का माल बरामद किया गया है. विदित हो कि, इस विभाग ने 24 अप्रैल को अवैध हाथ भट्टी के खिलाफ भी कार्रवाई कर 1 लाख का माल जब्त किया गया था.

इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों में खलबली मची हुई है. आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 12 मामले दर्ज कर  12 अभियुक्तों के साथ हाथ भट्टी की 228 लीटर शराब, रसायन 5,156 लीटर, देशी शराब 90 लीटर, विदेशी शराब 1.24 लीटर इस तरह कुल मिलाकर 2 लाख 8 हजार 520 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया.

यह कार्रवाई चिखली तहसील के सावखेड भोई स्थित आशीर्वाद ढाबे पर की गई. अशोक ढाबा पर शराब पीते दो ढाबा मालिक और छह ग्राहकों के खिलाफ 1949 की धारा 68 व 84 के तहत कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई राज्य आबकारी अधीक्षक भाग्यश्री जाधव के मार्गदर्शन में की गयी. 

माह में 101 मामले दर्ज

1 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कुल 101 मामले दर्ज किया गए हैं. जिसमें 5 वाहनों सहित 97 अभियुक्त व 87 लीटर बियर बरामद की गई है. साथ ही 385 लीटर देसी शराब, 947 लीटर हाथ से बनी शराब, 137 लीटर विदेशी शराब और 13 लाख 48 हजार 910 रुपये मूल्य की 22 हजार 481 लीटर शराब जब्त की गई. इस कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री विक्रेताओं में खलबली मची है.