17 पाजिटिव मरीज मिले, 77 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

बुलढाना. 29 जून को प्रयोगशाला से प्राप्त 94 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 17 की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 77 रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 7 महिलाओं व 10 पुरुषों को समावेश है. जिसमें 1 शेगांव तहसील के ग्राम आलसणा, 2 लोणार तहसील के ग्राम सुलतानपुर, 1 चिखली तहसील के ग्राम धोत्रा भणगोजी, 1 सिंदखेड़राजा तहसील के ग्राम साखरखेर्डा, 1 देऊलगांव राजा तहसील के ग्राम सरंबा, 5 मंगल गेट मलकापुर, 1 मलकापुर तहसील के ग्राम आलंद, 5 बस स्टैण्ड के पास खामगांव के निवासियों का समावेश है. सोमवार को 3 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

जिसमें 3 संग्रामपुर के निवासियों का समावेश है. अब तक 11 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है. अभी 72 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 100 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.