Coronavirus
File Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का दूसरी बार तीसरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 354 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, 1,535 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 1,886 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    354 मरीज संक्रमित  

    जिले में गुरुवार 20 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,889 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 194 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 160 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 354 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,999 तक पहुंच गई है.

    145 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 145 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,436 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    1,886 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,999 तक पहुंच गई है. अब तक 87,436 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 677 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1,886 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.