बोरगांव मंजू में तेज हवा के साथ बारिश का आगमन

    Loading

    बोरगांव मंजू. काफी दिनों से आग उगलते सूर्य के तपन से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. बुधवार की दोपहर के बाद बोरगांव मंजू में अचानक तेज हवा के साथ आई बारिश से लोगों ने राहत महसूस किया है. 

    सप्ताह दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को न घर के अन्दर आराम था न घर के बाहर चैन. गर्मी के कारण पूरी रात लोग करवट बदल कर रात गुजारने को मजबूर थे. सबसे ज्यादा परेशान जंगली व पालतू जानवरों के सामने उत्पन्न हो गया था. जो राहत के लिए छांव की तलाश में कभी इस पेड़ के नीचे तो कभी उस पेड़ के नीचे भटककर दिन गुजारने पर विवश हो गए थे. वहीं 1 जून को अचानक आई बारिश से किसानों ने भी राहत महसूस की है. 

    महीने की शुरुआत में ही 1 जून को बोरगांव मंजू में दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज़ हवा शुरू हुई. कुछ ही समय में बारिश का आगमन हुआ. बारिश के शुरू होते ही परिसर में लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली. जून महीने के पहले ही दिन यानी 1 जून को बारिश की शुरुआत से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष बारिश अधिक होगी, और अभी तक जो धूप में तेज़ी थी वो भी काफी कम होगी.