
- आखरी सांस तक शिवसेना से ही जुड़ा रहूंगा
- विधायक संजय गायकवाड
बुलढाना. पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में उथल पुथल हो रही है. शिवसेना के विधायकों ने अपने प्रमुख के विरोध में बगावत कर अपना स्वतंत्र पक्ष गठित करने का निर्णय लिया है. वही दूसरी ओर, मैं आखिरी सांस तक शिवसेना के साथ जुड़ा रहूंगा कहते हुए विधायक संजय गायकवाड ने फिर से खलबली मचा दी है.
पिछले चार दिनों से लगातार राज्य सहित जिले में बागी विधायकों की चर्चा चल रही है. शिवसेना के बागी विधायक जहां सत्ता स्थापन का दावा कर रहे है, वही दूसरी ओर बुलढाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड जो कि, कट्टर हिंदुत्ववादी व शिवसैनिक है.
उन्होंने आज गुवाहाटी से मोबाइल पर अपने पदाधिकारी व समर्थकों को वीडियो कॉल कर संपर्क बनाकर वार्तालाप किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस का साथ छोड़ दे, अपनी इतनी सी मांग है, यह कहते हुए मेरे नस-नस में बालासाहब ठाकरे के विचार शामिल होने की बात कही. जिससे उपस्थित शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी कर संजय गायकवाड को अपना समर्थन जताया.
इस समय शिवसेना के शहर प्रमुख गजेंद्र दांदडे, मुन्नाजी बेंडवाल, बालू धुड, संदीप गायकवाड, युवासेना उपजिला प्रमुख प्रवीण निमकर्डे, संजय पाटिल, विभाग प्रमुख नीलेश पाटिल, ओमसिंह राजपूत, सुनील भाग्यवंत, युवासेना विधानसभा समन्व्यक दीपक तुपकर, आशीष जाधव, युवासेना शहर प्रमुख श्रीकांत गायकवाड आदि उपस्थित थे.
शिवसैनिकों ने निकाला जुलूस
आज मोबाइल से विधायक गायकवाड ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. जिसके बाद संजय गायकवाड, एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होकर भाजपा में जाने की सभी अटकलों को पूर्ण विराम दिया. पिछले कुछ दिनों से संभ्रमावस्था में रह रहे कार्यकर्ताओं में इस चर्चा से जोश भर गया. उन्होंने विधायक गायकवाड की प्रतिमा लेकर संपर्क कार्यालय से लेकर जयस्तंभ चौक तक जुलूस निकाला, तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे महाविकास आघाड़ी का दामन छोड़ देने की मांग की.