ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    बुलढाना. स्थानीय अपराध शाखा ने जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर करीब 7 लाख रु. मूल्य का गांजा जब्त किया. इस प्रकरण में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक द्रव्य निरोधक दस्ते ने जिले के शेगांव, धाड, बोराखेडी, बुलढाना शहर, मलकापुर शहर अंतर्गत पथक गठित कर मादक द्रव्य की तस्करी रोकने का प्रयास किया. जिसमें पुलिस को अच्छी खासी सफलता भी मिली है.

    इस दौरान जिले के विविध जगहों पर कुछ लोगों द्वारा मादक द्रव्यों की तस्करी किए जाने की जानकारी के आधार पर पुलिस के इस दल की जांच कर आरोपी रमेश तायड़े (40) निवासी दगदली पुरा, शेगांव, बालू उबाले (40) निवासी वार्ड नं.1 अन्नाभाउ साठे नगर, बुलढाना, शेख नासिर निज़ाम (32) निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, एकनाथ माहित (35) निवासी आदर्श नगर, मोताला, जिला बुलढाना, बाबू जाधव (39) निवासी, भाडेच लेआउट, बुलढाना इन आरोपियों के पास से करीब 49 किलो 840 ग्राम गांजा जब्त किया गया.

    जिसकी बाजार में कीमत 7 लाख रु. होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह कार्रवाई एसपी अरविंद चावरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, पीआई गीते, पुलिस कर्मी जयसिंह राजपूत, मनीष गावड़े, रामविजय राजपूत, दीपक लेकुरवाले, प्रवीण पडोल, केदार फालके, मधुकर रागद, सचिन जाधव, गणेश पाटिल ने की है.