File Photo
File Photo

खामगांव. खडे कार का शीशा तोड़कर बैग की चोरी करने का प्रयास करने वाले नाबालिग युवक को कार मालिक ने पकड़ने की घटना दोपहर के समय मेन रोड पर सनी काम्प्लेक्स के सामने घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्र.एमएच 21 वी 9280 खडी थी. कार में सवार महिला दूकान में खरेदी करने गई तो व्यक्ति रास्ते के समीप खडा था.

इस समय एक नाबालिक लड़का चालक के बाजू के पीछे का साईट का शीशा फोडकर बैग चोरी की. यह प्रकार उस व्यक्ति को नजर आते ही उसने तुरंत उस जगह पहुंचकर नाबालिग युवक को पकड़ा तथा पूछताछ करते समय उस नाबालिक लड़के की हालत खराब हुई. जिस कारण उस लड़के को वह व्यक्ति अस्पताल में लेकर गया.

कार का शीशा फोडकर बैग चोरी करने का प्रयास करने वाले नाबालिग के साथ और कुछ साथीदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं. क्योकि नाबालिक युवक इतना बड़ा प्रयास नहीं कर सकता. ऐसा कुछ नागरिकों व्दारा कहा जा रहा है, समोचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.