आतंकवादी गतिविधियों का विहिंप, बजरंग दल ने किया निषेध

    Loading

    • राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

    मलकापुर. काश्मीर घाटी में सात हिंदूओं की हत्या एवं जिहादी आंतकवादी गतिविधियों के निषेध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मलकापुर शाखा व्दारा उप विभागीय अधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. इसी तरह उक्त घटना का तीव्र निषेध व्यक्त किया गया.

    इस समय विहिंप जिला सहमंत्री श्रीकृष्ण तायड़े,  बजरंग दल प्रखंड सयोजक दीपक कपले, विहिंप नगर मंत्री श्यामसिंह हजारी,  प्रखंड अध्यक्ष सन्मति जैन, शहर उपाध्यक्ष अमोल टप, गौरक्षा शहर प्रमुख संदीपसिंह राजपूत, शहर अध्यक्ष आशीष माहुरकर, विद्यार्थी प्रमुख पीयूष सराफ, सम्पर्क प्रमुख अक्षय तलेकर, अ.भा. ब्राह्मण जिला उपाध्यक्ष नरेश देशपांडे, ओम शांति सेवा समिति अध्यक्ष संदीप भंसाली, जैन समाज अध्यक्ष बंडू चवरे, मोहन पाचपांडे, धर्मेद्र त्रिवेदी, भरत देशमुख, सूरज मेहेसरे, गणेश भोपले, राहुल चीम, विशाल पंडित, डा.रुपेश वर्मा, दामोदर शर्मा, रूपेश चौधरी, विशाल दवे आदि उपस्थित थे.