बाढ़ के पानी में मिली बोलेरो जीप

    Loading

    बुलढाना. सिंदखेड़ राजा तहसील के राहेरी-शेवली राज्य महामार्ग पर वर्दडी बु. में स्थित नदी को बाढ़ आने से इस बाढ़ के पानी में बुधवार की रात एक बोलेरो (क्र.एमएच-18 डब्ल्यू-4482) जीप बह जाने की जानकारी सामने आयी है. 20 सितंबर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इस क्षेत्र की नदियों में पानी भर गया है. रात के समय बह गयी इस जीप में कोई यात्री नहीं देखा गया.

    पुलिस और स्थानीय लोगों ने जीप पर लगे नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि जीप का मालिक धुले जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि मेरी कार 21 सितंबर को चोरी हो गई थी और मैंने कार चोरी के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नंदुरबार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को जीप नदी की धारा में मिली.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जब किनगांव राजा पुलिस स्टेशन के थानेदार युवराज रबडे ने जीप की तलाशी ली तब इस जीप में लोहे की छड़, कटर, घन, रॉड आदि सामग्री प्राप्त हुई. जिससे कई सवाल उठ रहे हैं. आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस हेड कांस्टेबल रमेश गोरे, श्रावण डोंगरे व सलीम परसुवाले कर रहे हैं.