File Photo
File Photo

    Loading

    • 1,560 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. सोमवार 15 मार्च को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,093 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 1,560 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 533 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,663 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें केशव नगर, बुलढाना निवासी 67 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 220 मरीजों की मौत हो गई है.   

    462 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 462 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चिखली 127, खामगांव 42, बुलढाना सिद्धीविनायक हॉस्पिटल 6, सहयोग हॉस्पिटल 3, कोविड अस्पताल 21, लड़कियों का छात्रावास 2, अपंग विद्यालय 44, दे. राजा 39, मेहकर 1, जलगांव जामोद 12, सिं. राजा 26, नांदुरा 12, मलकापुर 44, शेगांव 40, मोताला 26, संग्रामपुर 6, लोणार 11 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 21,865 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    3,578 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,663 तक पहुंच गई है. अब तक 21,865 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 220 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 3,578 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,841 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.