Flowers
File Photo: PTI

    Loading

    • बाजारों में फूलों की मांग बढ़ने से मूल्य बढ़े

    खामगांव. गणपति के लिए हार लेने के लिए जाते समय जेब में 100 – 200 नहीं तो एक से दो हजार रू. लेकर बाहर निकले. यह सुनकर अजीब लेगे का, लेकिन विगत दो दिनों से फूल तथा फूलों की माला की बढ़ी हुई मांग तथा उस तुलना में फूलों की हुई आवक को देखते फूलों की माला के दाम बड़े पैमाने पर बढ़ गए हैं. जिस कारण रविवार तथा सोमवार को 400 से 4 हजार रू. मूल्य से माला की जोड़ी बेची गई. 

    गौरी, गणपति त्यौहार आने पर स्वागत के लिए फूल की माला लगती है. इस दौरान फूलों की माला को होने वाली मांग तथा उस तुलना में उपलब्ध होने वाली फूल जिसमें बहुत फरक होने से फूल तथा माला के दाम बहुत बढ़ गए हैं.

    हर साल फूल के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस साल गौरी के लिए लगने वाले फूल की माला 100 रू को मिलने वाली अब करीबन 400 रू. की मिल रही थी, इतना ही नहीं तो 4,000 रू. प्रति जोड़ी इस मूल्य से बाजार में बेचे गए. जिस कारण माला खरीदी करने आए नागरिकों को अधिक पैसे देकर माला खरीदी करनी पड़ी है.