Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में गुरुवार 7 अक्टूबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 654 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज व 654 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे आज एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिले में 9वीं बार जीरो पाजिटिव मरीजों का लोगों को अनुभव आया है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,590 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 3 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,896 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    21 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,590 तक पहुंच गई है. अब तक 86,896 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 673 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.