Farmers performed Shraddha Tarpan of the government on the day of Akshaya Tritiya

Loading

संग्रामपुर. तहसील के परिसर में अक्षय तृतीया के दिन मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के नाम का नैवेद्य एवं केले का पत्ता डालकर स्वाभिमानी की ओर से किसानों की उपस्थिति में सरकार का श्राध्द तर्पण आंदोलन कर निषेध किया. 

जिले की 15 दिनों से बंद होनेवाली सरकारी चना खरीदी केंद्र शुरू करें. खरीफ की लाल प्याज का अनुदान घोषित किया. इस तर्ज पर नए से सरकारी परिपत्र निकालकर विदर्भ के किसानों के गर्मी के प्याज को अनुदान दें. संग्रामपुर, जलगांव जामोद तहसील में तूफान के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. घरों के पंचनामे कर नुकसानग्रस्त को निर्माणकार्य के लिए निधि दें.

किसानों के साथ मजाक करने वाले फसल बीमा कंपनी पर कार्रवाई कर बीमा राशि किसानों के खाते में वितरण करें. लगातार हो रहे अतिवृष्टि से नुकसान हुए फसलों की नुकसान भरपाई वितरण करें. इन मांगों को लेकर आंदोलन किया गया. संग्रामपुर तहसील के गेट सामने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं प्रशासन के नाम से केले के पत्ते पर सभी वस्तु समेत नैवेद्य दिखाया गया. राल, कपुर, धुपबत्ती व अगरबत्ती कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई.