कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करे, राकांपा ने दिया थानेदार को ज्ञापन

    Loading

    खामगांव. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए, इस मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर पुलिस थाने के थानेदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, कंगना रनौत ने देश को स्वातंत्रता सन 2014 को मिला, 1947 में तो भीख मिली थी, ऐसा गलत बयान दिया हैं.

    उसी तरह फिर से कंगना रनौत ने गांधी के अहिंसा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से ‘भीख’ मिलती है न कि आजादी, उसी तरह महात्मा गांधी की इच्छा थी कि, भगतसिंग को फांसी होनी चाहिए, ऐसा गलत वक्तव्य किया हैं. जिस कारण सभी भारतियों के मन को ठेस पहुंची है.

    जिससे फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर भादंसं के अनुसार देश द्रोह सहित अन्य मामले दर्ज करना आवश्यक हैं. इसी तरह ज्ञापन में कहा गया है कि रनौत ने देशभक्तों एवं स्वतंत्रता लड़ाई में अपनी आहुति देने वालों का भी अपमान किया है. जिससे खामगांव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व्दारा इसका निषेध करते हुए मामला दर्ज करने की मांग की गयी है.

    इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष गणेश माने, विधान सभा अध्यक्ष धोंडीराम खंडारे, वरिष्ठ पदाधिकारी शैलेश भाटिया, पुंजाजी टिकार, पूर्व शहराध्यक्ष नरेंद्र पुरोहित, एड.आरिफ, पूर्व पार्षद अमोल बिचारे पाटिल, माधव पाटिल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे