Garbage Vehicle

    Loading

    बुलढाना. जिले के लोणार में नगर पालिका की ओर से शुरू किया गया कचरा वाहन पर पिछले कई सालों से नंबर प्लेट ही नहीं है. इस मामले में आज तक यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नियमों को ताक पर रखते हुए यह वाहन शहर भर में घूम रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका आंखें मूंदे कर बैठी है. 

    यातायात पुलिस का विशेष वरदान

    नगर पालिका लोणार की ओर से डोअर टू डोअर कचरा इकट्ठा कराने के लिए कचरा गाड़ी शुरू कराई गई है. इस वाहन के आगे व पीछे दोनों ओर से नंबर प्लेट गायब है. इस वाहन द्वारा कोई दुर्घटना होती है तो, इस वाहन को खोजना मुश्किल हो जाएगा. नियमित रूप से यह वाहन शहर भर में घूम रहा है किंतु यातायात पुलिस द्वारा इस वाहन को विशेष वरदान प्रदान किया गया है. इस वाहन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. 

    वाहन की पासिंग व बीमा भी नहीं

    लोणार नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे इस वाहन की पासिंग व बीमा भी कई सालों से नहीं कराए जाने की जानकारी नगर पालिका के सूत्रों ने दी है. इन वाहनों की ओर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है. जो यातायात विभाग को संदेह के घेरे में लाता है. इस संबंध में नागरिकों में तरह तरह की चर्चा हो रही है.