The first case of the new Corona type appeared in the US, youth found positive in Colorado

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरुवार 31 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 515 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 483 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 32 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में मोताला, पिं. देवी, दे. राजा, सिं. राजा, वडजी, संग्रामपुर, टुनकी, पातुर्डा, शेगांव, नांदुरा, खातखेड, पिंप्री अढाव, खामगांव, गोंधनपुर, गारडगांव, बुलढाना, शिरपुर, सागवन, ढासाला के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,518 तक पहुंच गई है.

31 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 31 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चिखली 11, बुलढाना अपंग विद्यालय 3, महिला अस्पताल 8, आशीर्वाद कोविड हेल्थ सेंटर 9 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 12,140 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

227 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,518 तक पहुंच गई है. अब तक 12,140 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 151 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 227 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,686 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.