corona

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. बुधवार 16 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 409 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 363 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 46 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, संग्रामपुर, सोनाला, मोताला, पिंप्री गवली, चिखली, पलसखेड दौलत, सातगांव भुसारी, सावरखेड, सोनेवाडी, दे. राजा, दे मही, सिनगांव जहांगीर, जलगांव जामोद, मेहकर, मोहाडी, लोनी गवली, खामगांव, दधम, नांदुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,944 तक पहुंच गई है.

106 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 106 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें नांदुरा 14, दे. राजा 12, चिखली 9, जलगांव जामोद 1, मोताला 3, सिं. राजा 23, शेगांव 10, बुलढाना अपंग विद्यालय 13, आयुर्वेद महाविद्यालय 1, खामगांव 12, लोनार 1, मेहकर 7 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 11,510 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

290 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,944 तक पहुंच गई है. अब तक 11,510 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 144 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 290 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,776 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.