अवैध रूप से रेत का परिवहन, 6 वाहन पकड़े; तलसीलदार ने लगाया 7.54 लाख का जुर्माना

    Loading

    शेगांव. तहसीलदार समाधान सोनवणे ने कार्रवाई कर रेत की अवैध रूप से चोरी करने वाले छह वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है. इन वाहन चालकों से कुल 7 लाख 54 हजार रू. का जुर्माना वसूल किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनेरी चौक में एक वाहन राजस्व कर्मियों के दस्ते को आते दिखाई दिया.

    इस बिना नंबर प्लेट वाले वाहन को रोक कर वाहन चालक देवानंद बोरकर निवासी कुंभारखेडा तह.संग्रामपुर के पास दस्तावे न रहने से वाहन मालिक शुभम बावणे के खिलाफ 1 लाख 30 हजार 800 रू. के जुर्माने की कार्रवाई की.

    इसी तरह वरवट शेगांव मार्ग पर कालखेड़ के समिप वाहन क्र.एमएच 28 बीबी 1367 वाहन मालिक सचिन कडो के खिलाफ, गस्त के दौरान बस स्थानक परिसर में वाहन क्र.एमएच 28 बी 7084 में वाहन मालिक धनंजय लांडे के खिलाफ प्रत्येक से 1 लाख 30 हजार रू. का जुर्माना, छत्रपती शिवाजी महाराज चौक में वाहन क्र.एमएच 28 एबी 2463 से पेसोडा निवासी किसन आढाव के खिलाफ वाहन में अवैध रूप से रेत ले जाने पर एसटी मंडल अधिकारी की रिपोर्ट पर शेगांव के तहसीलदार ने वाहन मालिक के खिलाफ 1 लाख 15 हजार 400 रूपए जुर्माना वसूला हैं.

    इसी तरह तरोडा में खातखेड निवासी विष्णुप्रसाद वाघ से वाहन क्र.एमएच 28 बीबी 1557 में रेत का परिवहन करने पर 1 लाख 15 हजार 400 रू. का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही वाहन क्र.एमएच 28 बीबी 7935 में रेत की अवैध ढुलाई करने पर उक्त वाहन मालिक के खिलाफ 1 लाख 30 हजार रू.का जुमाने की कार्रवाई की गई हैं.