State recovery rate near 95%

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 29 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 498 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 493 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में दे. राजा, जलगांव जामोद व लोनार के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,441 तक पहुंच गई है.

52 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 52 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें शेगांव 10, बुलढाना अपंग विद्यालय 8, आयुर्वेद महाविद्यालय 1,  दे. राजा 5, खामगांव 5, नांदुरा 3, चिखली 11, मेहकर 1, चिखली 6, जलगांव जामोद 2 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 12,069 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

222 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,441 तक पहुंच गई है. अब तक 12,069 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 150 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 222 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,327 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.