Investigation of irregularities in NAP started, Congress and friendly party councilors complained

Loading

खामगांव. नगर परिषद में विकास कार्य के नाम पर गैर कानूनी कार्य कर अनियमितता होने की शिकायत कांग्रेस, राकां व भारिप-बमसं के 12 पार्षदों ने पालकमंत्री राजेंद्र शिंगणे व जिलाधिकारी से की थी. जिसके चलते जिलाधिकारी के आदेशानुसार उप विभागीय अधिकारी को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त कर जांच शुरू की गई है. उप विभागीय अधिकारी मुकेश चव्हाण के कार्यालय में जांच कार्य शुरू हुआ. 

इस अवसर पर मुख्याधिकारी धनंजय बोरीकर, न.प. अभियंता निरंजन जोशी, कांग्रेस गुट नेता अमेयकुमार सानंदा, पार्षद देवेंद्र देशमुख, भारिप के विजय वानखडे, इब्राहिम खां सुभान खां, अब्दुल रशिद अब्दुल लतीफ, भूषण शिंदे, सरस्वती खासने, संगीता पाटिल आदि उपस्थित थे. इन पार्षदों ने जांच अधिकारी के सामने अपनी शिकायतें रखकर प्रदर्शन किया. न.प. व्दारा कई स्थानों पर गैर कानूनी विकास कार्य के नाम पर जनता के पैसों का अपव्यय होने का आरोप लगाया गया. विकासकार्य का स्थल निरीक्षण करने के साथ-साथ पूरे किए गए कार्य का स्पेशल ऑडिट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, यह मांग की गई.