Uttar Pradesh, Mathura, SP Martand Prakash Singh, Mathura road accident, Uttar Pradesh a road accident, UP Police, Traffic Police, UP News, Uttar Pradesh News
File Photo

Loading

नई दिल्ली/बुलढाणा. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, अमरनाथ यात्रा (Aamarnath Yatra) से लौट रही एक बस महाराष्ट्र के बुलढाना (Buldhaana Accident) में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग इसमें जख्मी हैं। मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि बस नांदूर नाका फ्लाईओवर पर सामने से आ रही अन्य बस से सीधे टकरा गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा महाराष्ट्र के बुलढाना में NH 53 पर हुआ है। यहां मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर पर दो बसों में जोरदार टक्कर हुई है। रॉयल ट्रैवल्स की ये बस हिंगोली जा रही थी।

वहीं घटना की की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बसों की टक्कर रात ढाई बजे हुई। नेशनल हाईवे 53 पर हुए इस हादसे में महिला यात्रियों की भी दर्दनाक मौत हुई है। 

अमरनाथ यात्रियों की यह बस हिंगोली जा रही थी। दूसरी तेज रफ्तार से आ रही बालाजी ट्रैवल्स की बस  नासिक जा रही थी। बस के ड्राइवर ने जब हिंगोली की तरफ आगे बढ़ने के लिए ट्रक को ओवरटेक किया तो सामने से आ रही बस को देख वह अपना कण्ट्रोल खो बैठा ।

मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे मल्कापुर कस्बे के एक फ्लाईओवर पर हुई । अधिकारियों ने बताया कि एक बस अमरनाथ से हिंगोली लौट रही थी जबकि दूसरी बस नासिक की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि नासिक जा रही बस ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और इसी क्रम में वह सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। 

इस भयानक रोड एक्सीडेंट में 3 महिलाओं समेत 3 पुरुष यात्रियों की मौत हो गई। ऐअसा भी बताया जा रहा है कि, दोनों बसों में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। कई की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है जिन्हें बुलढाणा में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से यहां ट्रैफिक प्रभावित रहा। हालांकि, पुलिस ने बसों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक बहाल कर दिया है।