महाराष्ट्र कोतवाल संगठन का काम बंद आंदोलन आज

संग्रामपुर. कोतवाल की विभिन्न मांग के लिये १९ नवंबर से राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन का आह्वान किया गया है. इस आंदोलन को संग्रामपुर तहसील के कोतवाल ने भी अपना समर्थन दिया है. जिसके लिये शनिवार को

Loading

संग्रामपुर. कोतवाल की विभिन्न मांग के लिये १९ नवंबर से राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन का आह्वान किया गया है. इस आंदोलन को संग्रामपुर तहसील के कोतवाल ने भी अपना समर्थन दिया है. जिसके लिये शनिवार को महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संगठन शाखा संग्रामपुर की ओर से तहसीलदार को निवेदन दिया गया.

कोतवाल की विभिन्न मांगों की तरफ शासन की अनदेखी हो रही है. मांगों के लिये कई बार पत्र व्यवहार करने पर कोई भी उपाययोजना नहीं की जा रही. इसलिये महाराष्ट्र राज्य कोतवाल संगठन की ओर से १९ नवंबर से बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिये मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मिले इसके लिये निवेदन दिया गया है.

निवेदन देते समय विठ्ठल साहेबाव मिरगे, सुधाकर महादेव तुबळे, सुधाकर दयाराम झांबरे, भगवाण रावनकार, हरीभाऊ युकेकर, हितेश सिरसाठ, संजय पुंडे, अशोक वानखडे सेमत कोतवाल उपस्थित थे.