आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक पालक के हवाले

Loading

खामगांव. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर पुलिस थाने के पीएसआई आर.एम. ठाकुर व पुलिस कर्मी आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को खोजने निकल पडे थे कि, उन्हें अकोला रोड पर एरिगेशन ऑफिस के सामने लगभग 5 वर्षीय का बालक रोते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने पूछताछ करने पर वह केवल अपने गांव का नाम जामठी बता सका. पुलिस ने महाराष्ट्र के करीब 4 से 5 जामठी नामक गांवों में सूचना भेजी. लेकिन उसके रिश्तेदारों का वहां पर कोई पता नहीं चला.

आखिर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के जामठी गांव में उसके रिश्तेदारों का पता चला. वह वहां के कोतवाल भावसिंग चव्हाण का पुत्र होने बात पता चलने पर पुलिस ने उन्हें खामगांव शहर पुलिस थाने में बुलाकर बच्चे को उनके हवाले किया. इस बच्चे का नाम पप्पु भावसिंग चव्हाण (6) है. वह पिछले कुछ दिनों से लापता हुआ था.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, एएसपी हेमराजसिह राजपुत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली व शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील अंबुलकर के मार्गदर्शन में पीएसआई रणजीतसिंह ठाकुर, पुहेकां गजानन सातव, पुकां देविदास इंगले, पुकां संदीप टेकाडे ने की.