
नांदुरा. खामगावं तहसील के ग्राम चितोडा अंबिकापुर में किराणा दूकान की उधारी के पैसों को लेकर दो गुटों में विविद हुआ था, पश्चात दूसरे गुट के लोगों ने वाघ परिवार पर हमला कर वाघ के घर को आग लगने का प्रयास किया. उनके घर की सामग्री तहसनहस कर ट्रैक्टर एवं माल ढोने वाले वाहन की तोड़फोड़ कर नुकसान किया था. इसकी जानकारी मिलते ही मलकापुर चुनाव क्षेत्र के विधायक राजेश एकड़े ने घटना स्थल को भेंट देकर मुआयाना किया.
तहसील के चितोडा अंबीकापुर में किराणा दूकान के उधारी के पैसों को लेकर वाघ एवं हिवराले परिवार के बीच विवाद हुआ था, पश्चात दो गट आमने – सामने आकर उनके बीच मारपीट हुई थी. पश्चात वाघ परिवार की कुछ महिला सदस्य एवं छोटे बच्चों को कुछ समाजकंटों ने मारपीट कर वाघ परिवार के घर को गुस्साए दूसरे गुट के नागरिकों ने आग लगाने का प्रयास किया. जिसमें बड़े पैमाने पर घर की सामग्री जलकर खाक हुई. उसी तरह सामग्री तहसनहस कर लूट की, उसी तरह वाघ परिवार के ट्रैक्टर एवं छोटा हत्ती वाहन की बडे पैमाने पर तोड़फोड़ कर नुकसान किया.
इस बारे में जानकारी मिलते ही विधायक राजेश एकडे ने वरिष्ठों से तुरंत चर्चा करने की. साथ ही गांव के नागिरकों से भेंट कर शांति रखने की विनंती की. इस समय मनसे नेता विठ्ठल लोखंडकार, शिवसेना के अनील अमलकार, मनसे यातायात सेना के जिलाध्यक्ष शिवा लगर, कुणबी युवा मंच विदर्भ अध्यक्ष रवि महाले, प्रतीक लोखंडकार, आनंद गायगोल, आकाश पाटिल, अनंता शलके, सुभाष फेरण, श्याम पाटेखेडे, मुकेश गावंडे, सूरज बेलोकार, पवन डिक्कर, सारंग मामनकर सहित कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.