File Photo
File Photo

    Loading

    खामगांव. सोयाबीन की कीमतों में इस बार तेजी आई है. जिस के कारण स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में किसानों द्वारा लाए गए एए सोयाबीन को इतिहास में पहली बार 9 हजार 999 रू. प्रति क्विंटल का दाम मिला हैं. यह सोयाबीन स्थानीय दुर्गा शक्ति फुडस प्रा.लि. ने खरीदा हैं.

    विगत मौसम में सोयाबीन को इस समय अच्छे दाम मिले है. 9 हजार 500 रू. प्रति क्विंटल से सोयाबीन की खरीदी की जा रही थी. यह दाम सब से ज्यादा कहे जा रहे थे. लेकिन इस मौसम के नए सोयाबीन को कृउबास में बोथाकाजी तथा खामगांव के किसान शे.अलिम ने बिक्री के लिए लाया था. उक्त सोयाबीन को राधाकृष्ण ट्रेडस इस अडत में डाला गया था.

    इस समय हुए हर्रासी में दुर्गा शक्ति फुड्स के लक्ष्मीकांत सुरेका ने सब से अधिक 9 हजार 999 रू. प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की बोली कहकर सोयाबीन खरीद लिया है. यह सोयाबीन लगभग 2 क्विंटल पाया गया. इस मौसम में प्रारंभ में ही अच्छे दाम मिलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ी हैं.