Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    • 26 मरीजों को डिस्चार्ज

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. आज बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का डेढ़ शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 188 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 26 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, 1,633 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 498 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    188 मरीज संक्रमित  

    जिले में गुरुवार 13 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,821 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 103 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 85 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 188 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों में बुलढाना, मोताला, मलकापुर, खामगांव, नांदुरा, चिखली, दे. राजा, लोणार, जलगांव जामोद, मेहकर, शेगांव शहर व तहसील के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88,204 तक पहुंच गई है.

    26 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 26 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,030 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    498 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88,204 तक पहुंच गई है. अब तक 87,030 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 676 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 498 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.

    पिछले सात दिनों में 483 कोरोना संक्रमित

    जिले में पिछले सात दिनों में 483 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि हो गई है. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार डेढ़ शतक, एक बार शतक व एक बार अर्ध शतक लगाया है. तथा दो बार 40 से अधिक की संख्या पार की है.  

    ……………………………………………

    दिनांक संक्रमित मरीज

    ……………………………………………….

    13 जनवरी 188

    12 जनवरी 105

    11 जनवरी 52

    10 जनवरी 46

    9 जनवरी 34

    8 जनवरी 42

    7 जनवरी 16

    ……………………………………………………..