Representative Image
Representative Image

    Loading

    •  186 मरीजों को डिस्चार्ज

    बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का दोहरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 297 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 186 मरीजों को डिस्चार्ज दिया, एक मरीज की मौत व 582 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. तथा 2,457 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

    297 मरीज संक्रमित  

    जिले में सोमवार 24 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 879 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 284 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 13 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 297 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91,417 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें वसंतवाडी, खामगांव निवासी 86 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 679 मरीजों की मौत हो गई है.   

    122 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 122 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 88,281 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,457 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91,417 तक पहुंच गई है. अब तक 88,281 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 679 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,457 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.